Thursday, March 28, 2024
featured

विकेटकीपर ल्यूक रोंची ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

SI News Today

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। रोंची 2015 विश्व कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, उसे आस्ट्रेलिया टीम से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रोंची ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह वेलिंग्टन ने लिए घरेलू टूर्नामेंटों में खेलना जारी रखेंगे।

रोंची ने 2008 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए चार वनडे और तीन टी-20 मैच खेले थे, लेकिन 2013 में वह अपने देश न्यूजीलैंड लौट आए। 36 वर्षीय रोंची ने न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट मैच, 85 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले।

रोंची का कहना है कि “मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा था। मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट में शामिल होने के लिए इससे बेहतर समय के बारे में नहीं सोच सकता था। मेरे लिए 2015 विश्व कप और उस समय टीम के साथ किए गए दौरे जीवन के सबसे यादगार पल हैं।”

बता दें कि ल्यूक रोंची ने 85 वनडे मैचों में 114.50 की स्ट्राइक के साथ 9 बार नाबाद रहते हुए 1397 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े। वहीं बात अगर टेस्टी की करें तो उन्होंने 4 मैचों में 319 रन बनाए। ल्यूक वनडे में बतौर विकेटकीपर 105 कैच और 12 स्टंप आउट कर चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply