Thursday, April 25, 2024
featuredदेश

जाधव को फांसी पर राम जेठमलानी ने कहा, फैसले की कॉपी लीजिए, क्‍या पता मूर्खतापूर्ण सबूतों पर उसे दोषी ठहरा दिया हो

SI News Today

प्रख्यात वकील राम जेठमलानी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को सुनायी गयी मौत की सजा के फैसले की प्रति जरूर लेनी चाहिये जिससे यह पता चल सके कि जाधव को किस आधार पर मौत की सजा दी गयी। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह जानना चाहते हैं कि क्या सजा सही है, सही से आशय है कि उसे दोषी ठहराया जाना सही है या नहीं और फिर सवाल यह उठता है कि उसके लिये कैसी सजा का प्रावधान है।’ उन्होंने कहा, ‘‘मान लीजिये उसे मूर्खतापूर्ण साक्ष्यों पर दोषी ठहराया गया हो तो भारत के लिये ज्यादा मजबूत मामला बनता है।’

यहां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘‘भारत-पाक रिश्तों में सुधार’’ विषय पर आयोजित एक सम्मेलन से इतर बोलते हुये आपराधिक मामलों के वरिष्ठ वकील ने यह बातें कहीं। इस सम्मेलन में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भी शामिल हुये।  सम्मेलन के समापन के मौके पर कल रात उस समय थोड़ी अफरातफरी मच गयी जब मीडिया के कुछ सदस्यों ने बासित और कसूरी को घेरकर उन पर सवालों की बौछार की दी। नौसेना के पूर्व अधिकारी 46 वर्षीय जाधव को कथित तौर पर ‘‘जासूसी और विध्वंसक’’ गतिविधियों के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने को लेकर भारत में काफी नाराजगी है और इसी के मद्देनजर पत्रकारों ने सवालों के लिये उन्हें घेरा था।

जेठमलानी ने कहा, ‘‘हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और मीडिया भी इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहा है। लेकिन सबसे पहले हमें यह जरूर जानना चाहिये कि उसे किस साक्ष्य के आधार पर सजा दी गयी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह पढ़ना चाहिये कि आरोप क्या हैं और साक्ष्य क्या हैं जिनपर उन्होंने :पाकिस्तान: कार्रवाई की और मौत की यह सजा क्यों है। जहां तक मैं देख सकता हूं मौत की सजा सिर्फ उन्हीं मामलों में न्यायोचित है जिसमें आप और गंभीर अपराध के बारे में सोच नहीं सकते, यह कानून है। ’’

SI News Today

Leave a Reply