Friday, March 29, 2024
featured

इस तरह भारी पड़ी बाहुबली 2 रितिक की ‘कृष’ और आमिर की ‘दंगल’ पर

SI News Today

एसएस राजामौली की बाहुबली 2 अपने रिलीज से पहले से ही रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म का लोगों में इतना क्रेज है कि वो थिएटर्स की तरफ खिंचे चले आ रहा हैं. आपको बता दें कि 28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 30 रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

‘बाहुबली 2’ का नया रिकॉर्ड, 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म

1. सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग: फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इस तरह फिल्म ने आमिर खान के दंगल (18 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

2. सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई: फिल्म भारत के 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसके पहले सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म सुल्तान थी, जो 4350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.

3. 2017 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा भीड़: फिल्म के ओपनिंग डे पर थिएटर्स में 95% की भीड़ थी. इसके पहले रईस के लिए थिएटर्स में 70% भीड़ थी.

राजामौली का ऐलान, बाहुबली 2 के बाद अब बाहुबली 3 भी आएगी

4. ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा भीड़: ज्यादा स्क्रीन्स मिलने के कारण रिलीज के पहले दिन थिएटर्स में बाहुबली 2 के लिए सबसे ज्यादा भीड़ थी.

5. 2017 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई: बाहबुली 2 ने पहले दिन 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके पहले इस साल रईस ने 20.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
Advertisement: Replay Ad

6. ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई: बाहुबली: द बिगनिंग ने रिलीज के पहले दिन 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि बाहुबली 2 ने 121 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया.

पहले हफ्ते में ही सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘बाहुबली-2

7. 100 करोड़ की क्लब में सबसे तेजी से एंट्री: फिल्म रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. बाहुबली: द बिगनिंग को इस क्लब में शामिल होने में दो दिन लग गए थे.

8. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब्ड फिल्म: फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

9. पहले दिन तमिल, तेलगु और मलयालम वर्जन से सबसे ज्यादा कमाई: पहले दिन फिल्म ने तमिल, तेलगु और मलयालम वर्जन से 80 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

बाहुबली 2 ने कमाए 860 करोड़, पढ़ें 7 दिन में कैसे हुई रुपये की बारिश

10. अमेरिका में गुरुवार रात के प्रीव्यू चार्ट को टॉप करने वाली पहली भारतीय फिल्म: बाहुबली 2 ने $2.5 मिलियन के साथ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस को भी टॉप किया था.

11. 2017 की दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म: फिल्म दूसरे दिन 102 करोड़ रुपये कमा कर 2017 की दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई.

जानें कैसे मिली बाहुबली को उसकी दमदार आवाज…

12. दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म: फिल्म ने दूसरे दिन 102 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

13. दो दिन में यूएस में किसी भारतीय फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई: यूएस में फिल्म ने दो दिनों में 50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

14. 200 करोड़ के क्लब में तेजी से पहुंचने वाली पहली फिल्म: फिल्म ने दो दिनों के भीतर 200 के क्लब में एंट्री ले ली थी. इसके पहले सुल्तान को 200 करोड़ के कल्ब में पहुंचने में सात दिन लग गए थे.

इतने दमदार हैं बाहुबली 2 के डायलॉग…

15. दुनिया भर में पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई: पहले वीकेंड फिल्म ने 526 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

16. 2017 की ओपनिंग वीकेंड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म: फिल्म ने भारत में पहले वीकेंड 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.

17. हिंदी डब्ड फिल्म की पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई: तीन दिन में फिल्म के हिंदी वर्जन ने 128 करोड़ रुपये का बिजनेस किया

18. पहले रविवार सबसे ज्यादा कमाई की फिल्म: फिल्म ने पहले रविवार 46.5 करोड़ रुपये कमाए.

‘बाहुबली’ में है सास-बहू का ड्रामा, तो अब तैयारी टीवी शो की

19. केरल में 20 करोड़ सबसे तेजी से कमाए: केरल में 20 करोड़ तक सबसे जल्दी पहुंची यह फिल्म.

20. 300 करोड़ के क्लब में तेजी से पहुंचने वाली पहली फिल्म: भारत में 300 करोड़ रुपये के क्लब में सबसे तेजी से पहुंची यह फिल्म.
21. फिल्म ने डोमेस्ट‍िक फ्रंट पर सबसे तेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (300 करोड़) करने का नया रिकॉर्ड बनाया है.

बाहुबली में रोल चाहते थे अमिताभ, मगर राजामौली ने खड़े कर दिए हाथ

22. बाहुबली 2 ने कृष 3 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मंडे ओपनिंग में सबसे ज्यादा कमाई 35 करोड़ करने वाली फिल्म बन गई है.

23. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड सबसे तेज 600 करोड़ रुपये कमाने का नया रिकॉर्ड सिर्फ 4 दिन में बनाया है.

24. फिल्म रिलीज के पांचवें दिन दंगल के कलेक्शन 383 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फिल्म ने 440 करोड़ का बिजनेस किया.

25. पांच दिन में वर्ल्डवाइड 710 करोड़ की कमाई करके फिल्म ने 700 करोड़ क्लब में कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.

26. इस फिल्म ने आमिर की फिल्म दंगल के एक और रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अमेरिका में सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

‘दंगल’ की ‘बाहुबली 2’ से टक्कर, क्या चटा पाएगी धूल?

27. पहले ही हफ्ते में 800 करोड़ कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने का गौरव भी इस फिल्म ने अपने नाम किया.

28. बाहुबली ने पहले ही हफ्ते में ग्रॉस कमाई कर पहली भारतीय फिल्म होने का इतिहास रचा.

29. पहले ही हफ्ते में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई कर ने 800 करोड़ कमाई वाली पहली भारतीय फिल्म भी बाहुबली 2 बनी.

30. बाहुबली 2 ने फिल्म दंगल का एक और रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरे शुक्रवार को भी जमकर कमाई की.

SI News Today

Leave a Reply