Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

मथुरा में मनरेगा का सत्‍यापन करने गई टीम पर पूर्व प्रधान ने चलाई गोलियां

SI News Today

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार (28 जून) को एक गांव में मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना के कार्यों का सत्यापन कर रही महिला जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी व उनकी टीम पर पूर्व प्रधान ने जानलेवा हमला कर दिया जिसके चलते उन्हें गांव से जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस के अनुसार थाना कोसीकलां क्षेत्र गांव फूलगढ़ी सात बिसा के वर्तमान ग्राम प्रधान दिगंबर सिंह द्वारा पूर्व प्रधान पर वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों तथा इंदिरा आवास आवंटन मामले में घपले की शिकायत किए जाने पर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी सरिता सिंह उस गांव में जांच करने पहुंच गईं।

उन्हें पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों के सत्यापन के दौरान कई कमियां मिलीं। डीएसटीओ सरिता सिंह सहित टीम के सभी सदस्यों ने गांव से भागते हुए एक डाक्टर के घर में शरण लेकर जान बचाई। लेकिन इसके बाद उन्हें गांव में नए व पुराने प्रधान के बीच गोलियां चलने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस व आला अधिकारियों को जानकारी देकर जान बचाने की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया, ‘वे पूर्व प्रधान के कार्यकाल में कई योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए पहुंची थीं कि यह घटना घटी। इस संबंध में सभी आला अधिकारियों को जानकारी दे दी गई तथा शीघ्र मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा है।’

इस बीच थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने बताया, ‘पूर्व प्रधान के पक्ष की तहरीर पर वर्तमान प्रधान के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उसके पक्ष के हरेंद्र, जितेंद्र तथा बनवारी घायल हुए हैं जबकि दूसरी ओर, वर्तमान प्रधान की भी तहरीर का परीक्षण किया जा रहा है।’

SI News Today

Leave a Reply