Friday, March 28, 2025
18+कामसूत्र

आप भी अपनी सेक्स इच्छाओं को रख पाएगी पति के सामने

SI News Today

अक्सर महिलाए सेक्स को लेकर खुले तौर पर बात करने में झिझकती है. कई महिलाऐं तो अपने पति के सामने भी अपनी सेक्स इच्छाओ को खुलकर नहीं रख पाती है. अगर आप भी किसी ऐसी ही परेशानी से गुज़र रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे. जिनकी मदद से आप अपनी सेक्स इच्छा को अपने पति के सामने आसानी से जाहिर कर पाएंगी.

– अपने पति को अपनी सेक्स इच्छा के बारे में बताने के लिए सबसे पहले अपने शरीर को तैयार करे. हो सकता है की दिन भर की थकान के बाद आपका शरीर उतना आकर्षक ना लगे. इसलिए शाम को अपने पति के आने से पहले शावर लेकर हल्का मेकअप कर ले. ताकि आपके पति की निगाहे घर आते से ही आपके हुस्न से चार हो जाये.

– अगर आपकी इच्छा अपने पति के साथ अंतरंग पालो का मज़ा लेने की है  तो उस दिन रात का कहना जल्दी बना कर अपने सरे काम निपटा ले और माहौल को रोमांटिक कर ले. हो सकता है रोमांटिक माहौल से आपके पति की साडी थकान उत्तर जाए और वह आपको अपनी बाँहों में भर ले.

– अगर आप माँ-बाप नहीं बने है तो कोई बात नहीं. लेकिन अगर आपके बच्चे है तो उन्हें अलग कमरे में सुला दे. वरना वह आपके इन अंतरंग पालो में रूकावट बन सकते है.

SI News Today

Leave a Reply