Sunday, December 1, 2024
18+स्पाइसी बाइट्स

‘बिग ब्रदर’ में खुलेआम सेक्स कर रहा है ये जोड़ा

SI News Today

‘बिग ब्रदर’ टीवी शो के दर्शक उस समय चौंक गए जब शो में हिस्सा लेने वाले मॉडल ने शो के दौरान ही सेक्स करना शुरू कर दिया। मॉडल मार्को पियर्रे व्हाइट जूनियर और लॉरा कार्टर के टीवी शो पर सेक्स करने से लोग काफी गुस्सा हैं।
कुछ दिन पहले मॉडल मार्को और लॉरा शो के दौरान केवल एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट और किसिंग करते नजर आते थे, लेकिन अब यह काफी आगे बढ़ गए और वह भी उस शो में जहां यह इसे जीतने आए हैं। मार्को एक शेफ के लड़के हैं और कहा जा रहा है वह कर्जे की वजह से इस शो में आए हैं।

टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में मार्को और लॉरा ने सोफे पर फोरप्ले किया। मार्को ने सबसे पहले लॉरा का टॉप हटाया और उनके स्तन से मुंह लगा दिया। इसके बाद घर पर शो देख रहे दर्शकों ने ट्विटर पर इनके खिलाफ गुस्सा निकाला और इस हरकत को उन्होंने पॉर्न की कैटेगरी वालाा बताया।

SI News Today

Leave a Reply