वैसे तो पुरुष हर वक़्त समबन्ध बनाने को लेकर आतुर रहते है. वही महिलाओ को सेक्स को लेकर कई डर सताते है. लेकिन ऐसा नहीं है की पुरुषो के मन में सेक्स को लेकर कोई भय या डर नहीं होते. उन्हें सम्बन्ध बनाने के दौरान कई डर सताते है. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.
– पुरुषो में सबसे बड़ा डर अपनी पार्टनर की असंतुष्टि को लेकर होता है. ख़ास कर प्लस साइज की महिलाओ को लेकर, ऐसी महिलाओ को उनके पति चरम सुख देने में वंचित रह जाते है. जिसका डर हर पुरुष को होता है.
– पुरुषो के मन में सम्बन्ध बनाते वक़्त अपनी पार्टनर के प्रेग्नेंट होने का डर भी काफी छाया रहता है.
– पुरुषो को पोर्न वीडियोस में देखे गए एक्ट को दोहराना काफी पसंद होता है. साथ ही उन्हें इस एक्ट में असफल होने का डर भी सताता है.