सोशल मीडिया पर इन दिनों कॉलेज स्टूडेंट्स के वीडियो तेजी से सामने आ रहे हैं और लोग इनकी तारीफ भी कर रहे हैं। कॉलेज गर्ल्स का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो ओडिशा के एक कॉलेज की लड़कियों का बताया जा रहा है। इन लड़कियों ने तीन अलग-अलग गानों पर इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह का डांस किया। लड़कियों ने एक के बाद कई गानों पर डांस किया। इस दौरान लोगों ने जमकर इस डांस का लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं। साथ ही डांस को लेकर लड़कियों की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है।
इस परफॉरमेंस की शुरुआत में एक लड़की डांसिंग स्टार और सिंगर शकीरा की तरह धमाकेधार मूव्स करती है। इसके बाद दो अन्य लड़कियां उसके साथ जुड़ जाती हैं। इसी तरह धीरे-धीरे लड़कियों इस फरफॉरमेंस के दौरान जुड़ती जाती है और एक डान्सिंग ग्रुप तैयार हो जाता है। लड़कियों का यह ग्रुप अलग-अलग बॉलिवुड गानों पर जमकर थिरकता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान वहां मौजूद कॉलेज स्टूडेंट इस शानदार परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर सीटियां और तालियां बजाई।
यूट्यूब पर पोस्ट किए इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, इस पर 2 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। ज्यादातर लोगों ने इसे ऑसम, शानदार, धमाकेदार डांस करार दिया है।