पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने माध्यमिक परीक्षा के नतीजे जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने घोषणा की है कि रेग्युलर और एक्सटर्नल दोनों माध्यमिक परीक्षा के नतीजे एक साथ जारी कर दिए जाएंगे। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट जारी कर सकते हैं। बोर्ड ने वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि परीक्षा के रिजल्ट कल यानि 27 मई को वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। साथ ही यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ कई अन्य वेबसाइट wbresults.nic.in पर भी जारी किए जाएंगे। बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे।
बोर्ड अध्यक्ष प्रेस कॉफेंस में परीक्षा के नतीजे जारी करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे घोषित करने के साथ बोर्ड अध्यक्ष परीक्षा के टॉपर्स के नामों का भी ऐलान करेंगे। साथ ही बोर्ड ने कहा कि बोर्ड से संबंधित स्कूलों को 27 मई 2017 को परीक्षार्थियों को मार्कशीट लेनी होगी। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 3 मार्च 2017 के बीच किया गया था। परीक्षा की शुरुआत फर्स्ट भाषा से शुरू हुई थी, जिसमें बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, नेपाली, उड़िया, गुरुमुखी, तेलुगु, तमिल, उर्दू शामिल है। बता दें कि पिछले साल इस परीक्षा में करीब 12 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें साढे 9 लाख बच्चे पास हुए थे।
कैसे देखें WBBSE Madhyamik Pariksha Result 2017–
इस परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.wbbse.org के साथ www.wbresults.nic.in और www.indiaresults.com पर भी देखे जा सकते हैं। वहीं उम्मीदवार एमएसएस के जरिए भी परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को WB10<Space>रोल नंबर लिखकर 54242, 5676750,58888, 56263 पर भेजना होगा। वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए पिछली स्लाइ़ड में दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें। उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।