पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड(PSEB) शनिवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर यह रिजल्ट 20 मई को घोषित करेगा। बोर्ड ने राज्य में स्थित विभिन्न सेंटर्स पर 10वीं क्लास के एग्जाम 14 मार्च से 29 मार्च तक कराए थे।इस साल पंजाब सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के कारण बोर्ड एग्जाम देरी से कराए गए थे। हालांकि बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट घोषित करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक 20 मई को ही रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद इन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
बता दें कि पंजाब शिक्षा बोर्ड (PSEB) के 12 वीं क्लास के रिजल्ट शनिवार (13 मई) को घोषित कर चुका है। इस साल 12 वीं कक्षा में 76.77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। पंजाब में पिछले तीन सालों में ये परिणाम सबसे कम रहा है। परीक्षा में 2 लाख 85 हजार 138 बच्चे शामिल हुए, जिनमें से 1 लाख 86 हजार 278 बच्चे उत्तीर्ण हुए।
इस तरह देखें ‘PSEB 10th Result 2017’:
1. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं।
2. रिजल्ट से जुड़े लिंक‘PSEB 10th Result 2017’ पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालें।
4. सब्मिट पर क्लिक करें।
5. रिजल्ट आ जाएगा। डाउनलोड करें व प्रिंट आउट निकाल लें।
साथ ही उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए पहले ही अपनी इमेल आईडी और फोन नंबर भी रजिस्टर करवा सकते हैं, जिससे रिजल्ट घोषित होते ही आपकी मेल आईडी पर रिजल्ट भेज दिया जाता है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी इमेल आईडी रजिस्टर करवा सकते हैं।PSEB 10वीं क्लास के मेट्रिक परीक्षा में इस साल 3 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल 3.2 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी और इसमें लड़कों को पछाड़ते हुए रिकॉर्ड 95 फीसदी लड़कियां पास हुई थी।
बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की स्थापना 1696 में हुई थी। बोर्ड ने 10वी व 12वी के परीक्षा का आयोजन सही प्रकार से किया था। पंजाब बोर्ड ओपन स्कूल के परीक्षा का आयोजन भी करता है।