Saturday, April 20, 2024
featuredदुनिया

सिख व्यक्ति गोलीबारी पर एफबीआई, अमेरिकी न्याय विभाग ने शुरू की जांच

SI News Today

सिख व्यक्ति पर एक व्यक्ति द्वारा गोलीबारी करने के मामले की एफबीआई ने अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) के साथ मिलकर नागरिक अधिकार के नजरिए से जांच शुरू कर दी है। हमलावर गोली चलाते वक्त ‘अपने देश वापस लौट जाओ’ चिल्ला रहा था। हमलावर ने नकाब से अपना चेहरा आंशिक रूप से ढंक रखा था। भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय को शुक्रवार (3 मार्च) को केंट स्थित उनके घर के बाहर एक व्यक्ति ने गोली मार दी थी। एफबीआई के सिएटल फील्ड ऑफिस की प्रवक्ता एयन डियट्रीच विलियम्स ने कहा, ‘केंट में तीन मार्च को हुयी गोलीबारी की घटना की एफबीआई के सिएटल फील्ड ऑफिस ने डीओजे के सिविल राइट्स डिवीजन के साथ मिलकर नागरिक अधिकार के नजरिए से जांच शुरू कर दी है।’ संघीय जांच के अलावा यहां केंट पुलिस भी मामले की आपराधिक जांच कर रही है।  एफबीआई मामले की घृणा अपराध के तौर पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘एफबीआई, केंट पुलिस विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है ।

मामला संघीय नागरिक अधिकारों के उल्लंघन का है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिये तथ्य एवं सबूत जुटाए जाएंगे। मामले की जांच जारी है इसलिये हम इस पर आगे और टिप्पणी नहीं कर सकते।’ राय को रविवार (5 मार्च) को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी। पुलिस प्रमुख केन थॉमस ने बताया कि जासूसों ने केंट के ईस्ट हिल (जहां गोलीबारी की घटना हुई थी) का दौरा किया है। वहां उन्होंने संभावित चश्मदीदों और इलाके के व्यापारियों से बातचीत भी की है। हालांकि उन्होंने जासूसों द्वारा एकत्रित किये सबूतों पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। गर्वनर जे इंसली ने अपने बयान में गोलीबारी की निंदा करते हुये कहा, ‘हिंसा के ये कृत्य घृणित, घिनौने और गैर अमेरिकी हैं।’ ‘सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड’ (एसएएलडीईएफ) ने कहा, ‘हमारे समुदाय पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, यह उसी कड़ी का हिस्सा है।’ एसएएलडीईएफ ने बताया कि वह देशभर में मौजूद गुरुद्वारों में ‘नो योर राइट्स फोरम’ श्रृंखला शुरू कर रही है। इसकी शुरुआत उत्तरी कैरोलीना के डरहम से 26 मार्च को होगी।

SI News Today

Leave a Reply