Friday, March 29, 2024
featuredदेश

एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर राहुल गाँधी ने बोलने से किया इंकार

SI News Today

उत्तरप्रदेश विधानसभा सहित पांच राज्यो के सभी चरणों के चुनाव की वोटिंग हो चुकी है. यूपी में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 11 मार्च को ही पता चलेगा, लेकिन अभी तक सामने आए एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली है. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खेमे में मायूसी साफ़ तौर पर देखी जा रही है.

इस सब के बीच एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने एग्जिट पोल्स पर राय देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा.

बिहार में भी एग्जिट पोल में भाजपा जीत रही थी लेकिन नतीजों के बाद ऐसे सर्वे झूठे साबित हुए हैं.

गौरतलब है कि एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा पांच में से चार राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. एग्जिट पोल में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है.

SI News Today

Leave a Reply