Thursday, March 28, 2024
featuredदेशपंजाब

पंजाब में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के गाड़ियों से लालबत्ती हटाए गए

SI News Today

पंजाब के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों की गाड़ियों पर से लालबत्ती हटा ली गई है क्योंकि अमरिंदर सिंह सरकार ने सरकारी वाहनों पर उसके उपयोग पर रोक लगाने का फैसला किया है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय करने के तुरंत बाद अधिसूचना का इंतजार किए बगैर ही मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों की गाड़ियों से लालबत्ती हटा ली गई है.

इसके अलावा, अमरिंदर सिंह मंत्रिमंडल ने कांग्रेस के विधानसभा चुनाव घोषणापत्र के अनुसार वीआईपी संस्कृति छोड़ने के सरकार के कदम के तहत दो सालों तक मंत्रियों की विदेश यात्राओं और सरकारी खर्च पर स्वागत समारोहों के आयोजन पर रोक लगाने का भी फैसला किया है.

प्रवक्ता ने बताया कि घोषणापत्र के अनुसार मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्रियों को छूट दी गई है, लेकिन उन्होंने अपने आप को इस फैसले के दायरे में लाने का फैसला किया है. अमरिंदर सिह मंत्रिमंडल ने कल 120 निर्णय लिए थे.

SI News Today

Leave a Reply