Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशराज्य

यूपी के सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा खाने वालों पर लगी पाबन्दी

SI News Today

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में नजर आ रहे है। पहले उन्होंने अवैध बूचड़खानों पर वार किया फिर हर जिले में रोमियो स्कवाॅड का गठन और अब पान-गुटखा खाने वालों को भी निशाने पर ले लिया है।

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा खाने पर पाबंदी लगा दी है, साथ ही राज्य के सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

इसके अलावा बुधवार को सीएम योगी ने उस वक्त अफसरों को कड़ी फटकार लगाई जब उन्होंने एनेक्सी में गंदगी देखी। योगी ने जब एनेक्सी में जगह-जगह पर मकड़ी के जाले लगे हुए देखे तो उन्होंने अफसरों को जोरदार डांट लगाई।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सीएम की गद्दी संभालने के तुरंत बाद ही कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने राज्य में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का निर्देश दे दिया है, इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद से लेकर मेरठ तक के कई बूचड़खाने बंद भी करवा दिए हैं।

SI News Today

Leave a Reply