Thursday, April 25, 2024
featuredदेशराज्य

खुलासा: NIA जाँच में पता चला, 5 कंपनियों ने की हिजबुल को आतंकी फंडिंग

SI News Today

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मदद पहुंचाने में कई कंपनियों के नाम सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) ने जांच में पाया है कि आतंकवादी संगठन हिजबुल- मुजाहिदीन के साथ कम से कम पांच कंपनियों के लिंक है। NIA के उच्च सूत्रों ने बताया कि साल 2008 से करीब-करीब 300 कंपनियां या व्यापारी भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार नियंत्रण में काम लिया है। इनमें से पांच कंपनियों के जुड़े कुछ संदिग्ध लेनदेन का खुलासा हुआ है। हालांकि, NIA के अधिकारियों ने इन कंपनियों के नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

एक  खबर के मुताबिक, ये पांचों कंपनियां मुनाफे में अप्रत्याशित पैसे कमाए और ये पैसा आतंक ऑपरेशन में सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया। NIA को संदेह है कि जुलाई 2016 में बुरहान वानी की हत्या के बाद घाटी में बड़े पैमाने पर विरोध और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए हिजबुल मुजाहिद्दीन ने इन पैसों के बल पर राज्य में हिंसा फैलाया। NIA ने कहा कि कैलिफोर्निया बादाम के व्यापार के माध्यम से धन का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण हो रहा है।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा बलों ने एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया था, जो कि कुलगाम का रहनेवाला है। उसने पाकिस्तान से हथियारों और गोला-बारूद ट्रक में छिपाकर ला रहा था। अब एनआईए उन लोगों की पहचान करने के लिए पूछताछ कर रही है जिनके लिए डिलीवरी की  गई थी।

SI News Today

Leave a Reply