Friday, March 29, 2024
featured

टेस्ट सीरीज बीती बात, IPL भाईचारे के साथ खेलेंगे: स्टीव स्मिथ

Australia's Steve Smith raises his bat after scoring a century against India during their one day international cricket match in Perth, Australia, Tuesday, Jan. 12, 2016. (AP Photo/Theron Kirkman)
SI News Today

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले अंजिक्य रहाणे ने आज यहां एक स्वर में कहा कि टेस्ट श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के बीच चली तनातनी पांच अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान नहीं दिखायी देगी जिसमें ये दोनों खिलाड़ी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

स्मिथ और रहाणे आईपीएल के दसवें सत्र के लिये पुणे की टीम की तैयारियों के सिलसिले में बात करने के लिये एक मंच पर थे लेकिन इस बीच उनसे हाल में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के कड़वे संबंधों के बारे में ही सवाल किये गये. स्मिथ ने श्रृंखला समाप्त होने के बाद इस दौरान अपने व्यवहार के लिये माफी भी मांगी थी. भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने नाम की थी.

विराट का बयान पर स्मिथ की प्रतिक्रिया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रृंखला समाप्त होने के बाद कहा था कि अब आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को वह अपना दोस्त नहीं मानते लेकिन आज उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने केवल दो खिलाड़ियों के संबंध में यह बात की थी. स्मिथ से पूछा गया कि क्या इन दो खिलाड़ियों में वह खुद को भी शामिल मानते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘पक्के तौर पर नहीं कह सकता.

यह सवाल विराट से किया जाना चाहिए. श्रृंखला समाप्त हो चुकी है. भारत ने उसमें अच्छा प्रदर्शन किया और वह 2-1 से जीता. अब मैं इस आईपीएल टीम की अगुवाई कर रहा हूं. श्रृंखला खत्म हो गयी है और यह टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. हमारा ध्यान अब आईपीएल पर है.’’

माफी मांगने के सवाल क्या बोले स्मिथ

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के भी कप्तान स्मिथ से पूछा गया कि श्रृंखला समाप्त होने के बाद उन्होंने माफी क्यों मांगी जबकि भारतीय टीम की तरफ से ऐसे प्रयास नहीं किये गये, उन्होंने कहा, ‘‘मैच के बाद मेरी सोच स्पष्ट थी. सीरीज खत्म हो चुकी है और अब सभी का ध्यान आईपीएल पर है. यह बहुत अच्छा है कि आईपीएल में कई देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं और हम सब मिलकर खेलेंगे. हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और इससे मेरा काम आसान हो जाता है. ’’

रहाणे बोले-सीरीज खत्म अब ध्यान IPL पर

धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले अजिक्ये रहाणे ने भी कहा कि टेस्ट श्रृंखला अब बीती बात है और उनका ध्यान पूरी तरह से आईपीएल पर है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा से विश्वास की वर्तमान में जीना चाहिए. मैदान में जो हुआ वह मैदान पर रहता है. वह मैदान से अभी हमारा फोकस आईपीएल पर है. बहुत अच्छी सीरीज रही और दोनों टीमों ने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली. आस्ट्रेलिया को भी श्रेय जाता है. उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. ’’

रहाणे ने कहा, ‘‘यहां पर हम एक टीम में खेल रहे हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और एक दूसरे के साथ खेले भी हैं. यहां पर हमारा फोकस इस पर रहेगा कि टीम आईपीइएल में कैसे अच्छा प्रदर्शन करे. ’’ धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच के बाद स्मिथ ने रहाणे को बीयर की पेशकश की थी. इस भारतीय बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या उन्होंने इसे स्वीकार किया, रहाणे ने कहा, ‘‘हम ड्रेसिंग रूम में मिले थे और हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं. हमने पूरे सत्र में अच्छी क्रिकेट खेली थी. मैंने उस क्षण का लुत्फ उठाया था और हम हां हम ड्रेसिंग रूम में मिले थे.’’

SI News Today

Leave a Reply