Tuesday, April 16, 2024
featuredदुनियादेश

सिंगापुर ने धार्मिक शत्रुता बढ़ाने के आरोप में भारतीय इमाम को बाहर निकाला

SI News Today

सिंगापुर ने ईसाई और यहूदी समुदायों के खिलाफ विभाजनकारी बयान देने वाले एक भारतीय इमाम को देश से बाहर निकाले जाने का आदेश दिया है. इमाम नला मोहम्मद अब्दुल जमील ने स्टेट कोर्ट के समक्ष धार्मिक आधार पर शत्रुता बढ़ाने के आरोपों को लेकर खुद को बेकसूर बताया.
चैनल न्यूज एशिया के अनुसार अदालत ने उस पर 2,860 डॉलर का जुर्माना लगाया. इस साल फरवरी में सोशल मीडिया में इस इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कहते सुना गया, ‘यहूदियों और ईसाइयों के खिलाफ उपरवाला हमारी मदद करे.’ सिंगापुर के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जमील ने जुर्माना अदा कर कर दिया है और अब उसे उसके देश भेजा जाएगा. मंत्रालय ने कहा, ‘ऐसे बयान देने वाले किसी भी धार्मिक नेता को जवाबदेह ठहराया जाएगा.’ इस इमाम ने बीते शुक्रवार को ईसाई, सिख, बौद्ध और हिंदू धर्म के प्रतिनिधियों के समक्ष माफी मांगी थी.

SI News Today

Leave a Reply