Friday, April 19, 2024
featuredदिल्लीदेशराज्य

दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश, गर्मी से मिली राहत

SI News Today

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार रात गरज के साथ बारिश हुई. मैदानी इलाकों में बारिश की वजह जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी बताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोब) की वजह से देश के उत्तरी राज्यों मौसम में बदलाव हुआ है. मैदानी इलाकों में कई जगह भारी बारिश हो रही है. उत्तर भारत के राज्यों में अगले तीन-चार दिन ओलावृष्टि हो सकती है. उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ भारी बारिश हो सकती है.

किसानों के लिए बुरी खबर
दिल्लीवासियों को बढ़ती गर्मी के बीच मंगलवार देर रात बारिश की वजह से थोड़ी राहत मिली है. दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. शहरी क्षेत्रों के लिए बारिश भले ही गर्मी से राहत दे रही है, लेकिन कृषि के लिए ये अच्छी खबर नहीं है क्योंकि इस समय फसल काट के रखी जाती है. ऐसे में बारिश की वजह से किसानों की फसल सड़ जाने का खतरा रहता है.

SI News Today

Leave a Reply