Thursday, March 28, 2024
लखनऊ

यूपी विधानसभा चुनाव-2017 देश की सबसे बड़ी अदालत करने जा रही ईवीएम से छेड़छाड़ पर सुनवाई

SI News Today

लखनऊ  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2017 में ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर सियासी पारा अभी ठंडा नहीं हुआ है। अब सपा के पूर्व विधायक अताउर्रहमान ने ईवीएम से छेड़छाड़ करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है जिसे मंजूर कर लिया गया है। सोमवार को याचिका संख्या 209/2017 पर मुख्य न्यायाधीश समेत तीन सदस्यीय खंडपीठ सुनवाई करेगी। पूर्व विधायक अताउर्रहमान की ओर से अधिवक्ता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबरम पक्ष रखेंगे।

इसमें दो साल पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ईवीएम के खिलाफ दायर याचिका पर फैसले के बाद भी उप्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट नहीं लगाने की बात कही गई है। याचिका में भाजपा पर ईवीएम को हैक कर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने ईवीएम में हर पांचवां वोट भाजपा को पडऩे और ईवीएम से छेड़छाड़ के सुबूत होने की बात कही है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर ईवीएम की जांच कराने की मांग की है। पूर्व विधायक ने आगे से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। पूर्व विधायक सपा अताउर्रहमान ने बरेली में बताया कि भाजपा ने ईवीएम में छेड़छाड़ कर चुनाव जीता है। इसके सुबूत भी मिले हैं, जो न्यायालय में पेश होंगे। मेरी ओर से याचिका दायर की गई है जिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

 

SI News Today
Faiz Ahmad
the authorFaiz Ahmad

Leave a Reply