Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

देश के 50 हजार गांवों में अभी तक नहीं पहुंचा मोबाइल नेटवर्क

SI News Today

केंद्र सरकार ने आज बताया कि देश में 50 हजार ऐसे गांव हैं जहां अभी तक मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि नक्सल प्रभावित राज्यों, पूर्वोत्तर, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप समेत कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां अभी तक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचा है और सरकार इन क्षेत्रों को मोबाइल नेटवर्क के दायरे में लाने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने एक सदस्य के पूरक सवाल के जवाब में बताया, हमने कभी यह दावा नहीं किया कि देश भर में मोबाइल नेटवर्क पहुंच गया है। देश में करीब ऐसे 50 हजार गांव हैं जहां अभी तक मोबाइल नेटवर्क को नहीं पहुंचाया जा सका है। सिन्हा ने बताया कि उनके मंत्रालय ने सभी राज्यों को उनके मंत्रालय को इस बात की जानकारी देने के लिए कहा है कि प्रत्येक राज्य में कितने गांव अभी तक मोबाइल नेटवर्क से वंचित हैं।
प्रश्नकाल में ही एक सदस्य ने अपने सवाल के जरिए शिकायत दर्ज करायी कि संसद परिसर के भीतर काल ड्राप की समस्या का सामना सांसदों को करना पड़ता है।

काल ड्राप हो जाती है लेकिन फोन करने वाले व्यक्ति को लगता है कि सांसद बनने के बाद हम लोग बीच में फोन काटने लगे हैं। उनकी इस बात का गुजरात की कुछ महिला सदस्य भी समर्थन करती नजर आयीं।  हालांकि मंत्री ने कहा कि काल ड्राप की समस्या में काफी सुधार किया गया है और आने वाले दिनों में स्थिति और बेहतर होगी।

SI News Today

Leave a Reply