Friday, March 29, 2024
featuredदेश

अब सिर्फ उंगली से पेमेंट, पेट्रोल पंप हो या दुकान, शुक्रवार से मोदी करेंगे शुरुआत

SI News Today
कोई भी पेमेंट करने के लिए आपको कैश, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपनी उंगली के जरिए आसानी से कहीं भी पेमेंट कर पाएंगे। यह मुमकिन होगा आधार-पे के जरिए। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नरेंद्र मोदी नागपुर में इसकी शुरुआत करेंगे। कुछ शहरों में चल रहा ट्रायल…
– अभी तक भोपाल, दिल्ली समेत कुछ शहरों में ट्रायल चल रहा था। जल्द ही बड़ी रिटेल चेन के साथ छोटी रिटले शॉप्स पर भी यह फेसेलिटी शुरू होगी।
– सरकार ने 6 से 9 माह में 70% दुकानों और ट्रांजेक्शन प्वाइंट्स पर आधार-पे फेसेलिटी शुरू करने का टारगेट रखा है।
– सरकार का दावा है, चूंकि उंगली का निशान लिए बिना पेमेंट नहीं होगी, लिहाजा धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी।
क्या करना होगा?
– आधार-पे के तहत कोई भी पेमेंट करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। साथ ही आपको अपना आधार नंबर भी याद रखना हाेगा।
ऐसे होगी पेमेंट
– पेट्रोल पंपों और दुकानों पर एक मशीन प्रोवाइड कराई जाएगी जो आधार से लिंक होगी।
– कस्टमर से उसके बैंक का नाम पूछा जाएगा। पेमेंट लेने वाला उस बैंक के सर्वर से मशीन को लिंक करेगा। फिर वह पेमेंट की रकम दर्ज करके ग्राहक की उंगुली का निशान लेगा। निशान मिलने के बाद पेमेंट हो जाएगा।
देनी होगी फीस
– एनपीसीआई के सीओओ दिलीप अस्बे ने बुधवार को बताया कि आधार-पे के इस्तेमाल पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) लगेगा। यह फीस 2,000 रुपए तक के ट्रांजैक्शन पर 0.25% होगा।
1 मई से 5 शहरों में रोजाना बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के रेट
– सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में रोज बदलाव करेंगी।
– पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत चंडीगढ़, उदयपुर, जमशेदपुर, विशाखापट्टनम और पुडुचेरी से होगी।
– एक्सपेरिमेंट कामयाब रहा तो धीरे-धीरे साल के आखिरी तक यह फेसेलिटी पूरे देश में लागू की जाएगी।
– ज्यादातर डेवलप्ड मार्केट में पेट्रोल-डीजल के रेट रोज तय होते हैं।
– देश में पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन में यानी हर महीने की पहली और 16 तारीख को रेट का रिव्यू करती हैं, ताकि इंटरनेशनल रेट से तालमेल बैठाया जा सके।
SI News Today

Leave a Reply