Friday, March 29, 2024
featuredआज़मगढ़उत्तर प्रदेश

योग शिविर लगाकर दिया गया प्रशिक्षण

SI News Today

आजमगढ़। वेस्ली इण्टर कालेज में पतंजलि योगपीठ हरीद्धार के निर्देशन में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति ईकाई द्धारा दो अप्र्रैल से प्रारम्भ 25 दिवसीय योग शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पतंजलि योगपीठ के पांचों संगठन द्धारा सुबह 5 बजे से 7 बजे तक क्रियात्मक योग प्रशिक्षण, आसन, प्राणायाम एवं सुक्ष्म व्यायाम, यौगिक-जागिंग, सुर्यनमस्कार, दण्ड बैठक तथा सांयकाल 5 बजे से 7 बजे तक आध्यात्मिक योग, शरीर क्रिया विज्ञान, अष्ट चक्र, योगसूत्र, योग दर्शन, भक्ति योग, सात्विक आहार आदि विषयों का वृहद प्रशिक्षण सफलतापूर्वक 25 दिन अर्थात 100 घण्टे का प्रशिक्षण दिया गया तथा परीक्षा के उपरान्त आज सुबह 5 बजे से 7 बजे तक सभी अभ्यार्थी को हवन, संकल्प आदि के माध्यम से दीक्षा-संस्कार कराया गया। सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित अभ्यार्थी प्रशिक्षणार्थीे नि:शुल्क योग तथा नियमित रूप से योग करने हेतु जिला युवा प्रभारी जय प्रकाश तथा योग कक्षा हेतु विषेश जानकारी लालचन्द्र जिला प्रभारी योग समिति द्धारा दिया गया। महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी आशा सिंह व पंतजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी रणविजय सभी अभ्यार्थी को तिलक एवं रक्षा-सूत्र से दीक्षित किया। प्रसाद वितरण संगठन मंत्री शैलेष ने किया। इस कार्यक्रम में कल्पनाथ सिंह, विकास वर्मा, प्रेमचन्द्र, स्वतंत्र प्रकाश अग्रवाल, उषा राय, अन्जू बर्नवाल, बड़ेलाल, शम्भूनाथ, उमेश, कमलेश, धनविजय, रंजना बर्नवाल आदि उपस्थित रहें। भारत स्वाभिमान के सह-प्रभारी लौटू जी एवं मण्डल प्रभारी अरूण जी ने उपस्थित सभी महानुभाव एवं प्रशिक्षणार्थी का आभार देते हुए प्रशिक्षणार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए घोषणा किया वेस्ली इण्टर कालेज में नियमित योग कक्षा सुबह 5 बजे से 7 बजे तक चलती रहेगी। जिसका शहरवसियों ने स्वागत किया।

SI News Today
Manish Pandey
the authorManish Pandey

Leave a Reply