Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

सीएम के बेटे को नशेड़ी कहने पर तेजस्वी यादव को पड़ी लताड़

SI News Today

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल के बेटे जयमीन पटेल को सोमवार फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया, क्योंकि वह शराब के नशे में थे। विमान में सवार होने की इजाजत नहीं मिलने पर वह एयरलाइंस कर्मचारी से भिड़ गए। इसे लेकर विरोधियों ने बीजेपी सरकार और गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी सुप्रीमो के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट पर इस मामले में बीजेपी सरकार पर हमला बोला और शराबबंदी के लिए बिहार से नसीहत लेने की बात कही। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा- “बापू के प्रदेश में जहां दशकों से शराबबंदी है वहां गुजरात के भाजपाई उप-मुख्यमंत्री नशेड़ी बेटे का धमाल। बिहार से सीख लो कैसे शराबबंदी करते हैं।” ट्विटर पर इसे लेकर तेजस्वी की कड़ी निंदा हो रही है। यूजर्स ने उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है। इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि बिहार में अभी भी शराब बेची जा रही है।

सोमवार को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बेटे जयमीन पटेल सोमवार को ग्रीस जाने के लिए कतर एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन वह इतने नशे में थे कि एयरलाइंस कंपनी की ओर से उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई। जयमीन अपनी पत्नी झलक और बेटी वैशवी के साथ तड़के 4.0 बजे के विमान से ग्रीस रवाना होने वाले थे, लेकिन तीनों को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि जयमीन जब अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे तो नशे की वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। वह इतने नशे में थे कि उन्हें इमिग्रेशन काउंटर और अन्य जांच के लिए व्हीलचेयर से लेकर जाना पड़ा। अधिकारी ने कहा, “जयमीन पटेल को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। उन्होंने एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बहस भी की।”

SI News Today

Leave a Reply