Thursday, March 28, 2024
featuredदिल्ली

तेज रफ्तार कार पुल से गिरी, छात्र और छात्रा की मौत

SI News Today

सोमवार सुबह नौ बजे एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला जब दिल्ली के पंजाबी बाग फ्लाइओवर से एक कार नीचे गिरने से दो विद्यार्थियों की मौत हो गई और पांच छात्र घायल हो गए। मरने वाले की पहचान संचित और ऋतु के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग फ्लाइओवर के रास्ते सुबह नौ बजे के करीब एक हुंडई कार गुजर रही थी। कार तेज रफ्तार में थी और वह अचानक नीचे गिर गई। कार में सात छात्र-छात्राएं सवार थे। वे परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। ये सभी दिल्ली इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज के बाकी पेज 8 पर प्रथम वर्ष के छात्र थे। जिस समय हादसा हुआ उस समय वे दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा देने नरेला में आइपी कालेज की ओर जा रहे थे।

घायलों की पहचान प्रणव, गरिमा, ऋषभ, रजत और राजा के रूप में हुई है। ये सभी पूर्वी पंजाबी बाग में रजत के घर से परीक्षा देने के निकले थे। रजत वाहन चला रहा था और इस बात का संदेह है कि वह तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। घटना के ब्योरे के बारे में जानने के लिए पुलिस दुर्घटना में घायल लोगों का बयान रिकार्ड करने को लेकर इंतजार कर रही है। घायल अब भी बेहोश हैं। शुरुआती जांच में हुंडई आइ-10 कार के तेज गति के कारण संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना की बात सामने आई है। कार सीधा रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। फ्लाईओवर के नीचे करीब 30 फुट दूरी पर रेलवे ट्रैक है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। संचित मानसरोवर गार्डन जबकि ऋतु शादीपुर की रहने वाली थी। जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, तुरंत पीसीआर और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना के बाद ट्रैफिक भी थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और फिर पुलिस को भी उसी समय फोन कर दिया गया। दुर्घटना के बाद कॉलेज और पीड़ित छात्रों के घर के बाहर भीड़ लग गई।

SI News Today

Leave a Reply