Thursday, March 28, 2024
featuredलखनऊ

महिला डिग्री कॉलेज के 18 मई से मिलेंगे आवेदन फॉर्म

SI News Today

लखनऊ. राजधानी के महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म 18 मई से मिलना शुरू हो जाएंगे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अमिता सक्सेना ने एडमिशन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

– प्रिंसिपल ने बताया- बीए, बीएससी और बीकॉम में एडमिशन जनरल कटेगरी में एंट्रेंस मैरिट और काउंसलिंग के आधार पर होगा। आवेदन फॉर्म कॉलेज काउंटर पर 16 मई से 18 जून तक मिलेंगे।
– लास्ट ईयर की तरह इस साल भी एडमिशन की फीस 600 रुपए रखी गई है। आवेदन फॉर्म 22 मई से 20 जून तक जमा किए जाएंगे।
– लास्ट ईयर की तरह इस साल भी फर्स्ट ईयर की सभी सीटों पर एडमिशन मेरिट से होंगे। मैरिट और वेटिंग लिस्ट की सूची जून और काउंसलिंग की डेट जून के लास्ट वीक में जारी की जाएगी।

रेगुलर के साथ सेल्फ फाइनेंस के कोर्स भी
– महिला डिग्री कालेज में बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएचएससी होमसाइंस के रेगुलर के अलावा सेल्फ फाइनेंस में भी पढ़ाई होती है।
– सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों में बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीएसएसी कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी स्टेस्टिक्स शामिल है।

सीटों का ब्योरा

बीकॉम: 160
बीए: 900
बीएससी जेडबीए: 480
बीएचएससी: 60
बीए सेफा: 30
बीएससी सीए: 30
बीएससी सीएस: 60
बीएससी स्टैट्स: 60

SI News Today

Leave a Reply