Friday, April 19, 2024
featuredलखनऊ

PHOTO देख इस मॉम की उम्र नहीं बता पाएंगे आप, 17 साल में बनी थी दुल्हन

SI News Today

लखनऊ. राजधानी स्थित मॉडर्न जिम की ओनर चेतना आहूजा मॉडर्न मदर्स के लिए एक इन्स्पिरेशन है। इनकी फिटनेस देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये लाइफ की हाफ सेंचुरी पूरी करने से महज 3 साल दूर हैं।  इस मदर्स डे पर इस फिट मॉम के बारे में अपने रीडर्स को बता रहा है। 17 साल में हुई थी शादी, बताया क्यों बनीं थीं अंडरएज में दुल्हन…
– सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर चेतना आहूजा गोमतीनगर के विशाल खंड स्थित रेसिडेंस में मॉडर्न जिम चलाती हैं। उन्होंने यह बिजनेस साल 2000 में शुरू किया था।
– चेतना ने बताती हैं, “मैं इलाहाबाद की रहनेवाली हूं। 17 साल की थी, तब स्कूल में अक्सर लड़के मेरे पीछे पड़ जाते थे। कोई प्रपोज करता था तो कोई कमेंट करता था। इसी वजह से मेरे पेरेंट्स ने कम उम्र में मेरी शादी करवा दी। 1988 में मेरे लिए लखनऊ से दिनेश का रिश्ता आया था। इनका बैकग्राउंड देखकर मेरे मम्मी-पापा ने तुरंत हां कर दी।”
– “मेरे ससुरालवाले काफी सपोर्टिव थे। मैंने शादी के बाद ग्रैजुएशन किया। मेरे अंदर फिट रहने का पैशन था, इसलिए मैंने एरोबिक्स और जिम ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट लिया।”
ऐसे हुई जिम की शुरुआत
– चेतना बताती हैं, “शादी के महज 2 साल बाद मेरा पहला बेटा पैदा हुआ। 1992 में मैंने दूसरे बेटे को जन्म दिया। मैरिड लाइफ के शुरुआती साल बच्चे संभालने में ही निकल गए, लेकिन मेरे अंदर कुछ अलग करने की ललक थी। साल 2000 में मैंने हसबैंड से कहा कि मैं जिम का बिजनेस शुरू करना चाहती हूं। बच्चे भी थोड़े बड़े हो गए थे तो इतनी दिक्कत नहीं हुई। इन्होंने भी मेरा सपोर्ट किया।”
– “जब शुरुआत की तब मेरे पास सिर्फ दो लड़कियां एरोबिक्स सीखने आती थीं। तब मैं कुल 300 रुपए मंथली फीस लेती थी। धीरे-धीरे जिम का प्रमोशन पैम्प्लेट के माध्यम से शुरू किया। फिर 3-4 ट्रेनर रखे और बिजनेस धीरे-धीरे चल पड़ा।”
जिम में सुनने पड़ते हैं कमेंट्स
– चेतना यूनिसेक्स जिम चलाती हैं। इस पर वो बताती हैं, “लड़के भी जिम में ट्रेनिंग के लिए आएंगे, यह सुनकर फैमिली ने थोड़ी हैरानी जताई थी, लेकिन मेरी मां ने मुझे सपोर्ट किया और मेरा यह आइडिया काम कर गया। कई बार जिम में आने वाले मेल कस्टमर्स भद्दे कमेंट कर देते हैं। मैं तुरंत उन्हें जिम से निकाल देती हूं और फिर सब नॉर्मल हो जाता है।”
बन चुकी हैं सास
– 47 साल की चेतना के बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। बहू एक न्यूज चैनल में एंकरिंग करती है। चेतना कहती हैं, “मैं अपने बेटों के काफी क्लोज़ हूं। उनके हर मसले को दोस्त बन कर समझाती हूं। बहू भी प्रोफेशनल है, घर पर हम दोनों एकदूसरे को सपोर्ट करते हैं।”

SI News Today

Leave a Reply