Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

अखिलेश सरकार में ग‍िरा एजुकेशन लेवल

SI News Today

लखनऊ. यूपी विधानसभा में गुरुवार को कैग की रिपोर्ट पेश की गई। इस र‍िपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या घट गई। 4 साल में 7 लाख स्टूडेंट्स कम हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2012-13 में सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या 3 करोड़ 71 लाख थी, जो 2015-16 में घटकर 3.64 करोड़ रह गई। वहीं, 2012 से 2016 के बीच करीब 6 लाख 22 हजार बच्चों को क‍िताबें उपलब्ध ही नहीं कराई गईं। 32.21 फीसदी बच्चे ऐसे रहे, ज‍िन्हें स्कूल खुलने के 5 महीने बाद क‍िताबें उपलब्ध कराई गईं। 2010 से 2016 की अवधि में 18.35 करोड़ क‍िताबों के सापेक्ष 5.91 करोड़ क‍िताबें ही अगस्त या उसके बाद बांटी गईं। दो यूनिफॉर्म बांटनी थी, लेक‍िन एक ही बटी…
– 2011-12 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत दो यूनि‍फॉर्म स्वीकृत किए गए थे, लेकिन स्टूडेंट्स को एक ही यूनि‍फाॅर्म दी गई। वहीं, 2011 से 2016 तक 10 लाख 6 हजार बच्चों को 20 से 230 दिनों तक की देरी से यूनि‍फाॅर्म उपलब्ध कराए गए। 97 हजार बच्चों को तो यूनि‍फॉर्म मिला ही नहीं, जबकि पैसे की कमी नहीं थी।

SI News Today

Leave a Reply