Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

शेयर बाजार: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, 162 अंक लुढ़का सेंसेक्स

SI News Today

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे 162.59 अंकों की गिरावट के साथ 30,403.21 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 48.30 अंकों की कमजोरी के साथ 9,389.95 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.08 अंकों की कमजोरी के साथ 30,553.89 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.8 अंकों की बढ़त के साथ 9,445.05 पर खुला।

जबकि बीते दिन रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में तेजी से  बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106 अंक मजबूत हुआ था। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने पिछले सप्ताह जीएसटी प्रणाली में ज्यादातर वस्तुआें और सेवाआें की कर दर तय कर दी है, जिससे इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 106.05 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त से 30,570.97 अंक पर पहुंच गया। पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.35 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,438.25 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 9,498.65 से 9,427.90 अंक के दायरे में रहा। एफएमसीजी, आईटी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में बढ़त दर्ज हुई। एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का शेयर छह प्रतिशत तक चढ़ गया।

ब्रोकरों का कहना है कि जीएसटी में केश तेल, साबुन और टूथपेस्ट जैसे उत्पाद सस्ते होंगे। इससे एफएमसीजी शेयरों में तेजी आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर एक प्रतिशत चढ़ गया। कारोबारियों ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह चुनिंदा निजी कंपनियों को विदेशी इकाइयों के साथ भागीदारी में सैन्य प्लेटफार्म मसलन पनडुब्बियों और लड़ाकू जेट के विनिर्माण की अनुमति दे दी है। इससे भी कारोबारी धारणा को बल मिला।

जबकि सुबह बैंकों और निर्यातकों की डालर बिकवाली से स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 15 पैसे बढ़कर 64.49 रुपए प्रति डालर हो गया। कारोबारियों के अनुसार शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई जिससे रुपा को भी मजबूती मिली है। हालांकि, उनका कहना है कि दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर के मजबूत होने से रच्च्पये की मजबूती के समक्ष कुछ गतिरोध रहा। गत सप्ताहांत शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर डालर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़कर 64.64 रुपए प्रति डालर की दर पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार की शुरुआत में 227.44 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 30,692.36 अंक पर पहुंच गया।

SI News Today

Leave a Reply