Friday, March 29, 2024
featured

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने की प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

SI News Today

श्रीलंका के क्रिकेट फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। उनके देश के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि वह सितंबर में इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।

39 साल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 404 वनडे मैचों में 78.86 की स्ट्राइक के साथ 14234 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 41 बार नाबाद भी रहे हैं। संगाकार ने एकदिवसीय मैचों में 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 134 मैचों की 233 पारियों में ये लैफ्ट हेंड बैंट्समैन 38 शतक और 52 अर्धशतक के साथ 12400 रन बना चुका है। संगाकारा ने 235 टी-20 मैचों में 125.79 की स्ट्राइक के साथ 5974 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रहा है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह 34 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं।

बता दें कि 1 जून से 18 जून के बीच इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। श्रीलंका भारत के साथ ग्रुप बी में है। इस टीम का 3 जून को दक्षिण अफ्रीका, 8 जून को भारत जबकि 12 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच होना है। श्रीलंका की कमान एंजलो मैथ्यूज को सौंपी गई है। इसके साथ ही श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम में लसिथ मलिंगा को भी शामिल किया है, जिसने नवंबर 2015 में अपना पिछला वनडे मैच खेला था। उनके साथ चमारा कापुगेदेरा को भी जगह मिली है। उन्होंने जनवरी, 2016 के बाद से अपना कोई भी मैच नहीं खेला है।

श्रीलंका : एंजलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, चमारा कपुगेदरा, असेला गुनारत्ने, दिनेश चांडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंग लकमल, नुवान कुलशेखरा, नुवान प्रदीप, थिसारा परेरा, लक्षण संदकन, सिकुगे प्रसन्ना।

SI News Today

Leave a Reply