Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

मोबाइल चोरी के शक में उग्र भीड़ ने की युवक हत्या

SI News Today

मुंबई में भीड़ द्वारा एक युवक को चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामला साकी नाका क्षेत्र का है जहां एक 24 साल के युवक को मोबाइल चोरी के शक में भीड़ ने पीटकर मार डाला। घटना बीते मंगलवार (23 मई, 2017) करीब शाम पांच बजे की है। वहीं पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जबकि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले मोबाइल और पर्स चोरी के शक में एक फौजी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर आईसक्रीम का ठेला लगाने वाले एक शख्स को इतनी बुरी तरह मारा की बाद में उसकी मौत हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के फैजाबाद की बताई जाती है। हालांकि हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी फौजी यशवंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यशवंत कुमार अपने दोस्त राजबहादुर के साथ बाइक से माघ मेला स्नान के लिए गए। जहां बाइक सूरज कुमार ने आईसक्रीम के ठेले के सामने खड़ी कर दी। पुलिस के अनुसार जब दोनों स्नान कर वापस लौटे तो उनका मोबाइल और पर्स गायब था। जिसके बाद फौजी और राजबहादुर का शक आईसक्रीम का ठेला लगाने वाले सूजर कुमार पर गया।

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इसके दोनों आईसक्रीम वाले को पूछताछ के बहाने अपने कमरे पर ले आए। जिसके बाद दोनों ने उसे इतना मारा की वो अधमरा हो गया। जिसके बाद सूरज के बगल में ठेला लगाने वाले ब्रजेश कमरे से उठाकर उसे लाए तो देखा की उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद दोनों आरोपी ने ब्रजेश को भी बुरी तरह धमकाया और अन्य किसी भी शख्स को इस मामले में जानकारी ना देने की बात कही। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हत्या के सबूत मिटाने के लिए दोनो आरोपियों ने शव को पास के सप्लाई डीपो के पास की झाड़ी में फेंक दिया।’

SI News Today

Leave a Reply