Friday, March 29, 2024
featured

वर्ल्ड कप में सौरभ गांगुली-राहुल द्रविड ने 318 रन की साझेदारी कर छुड़ा दिए थे गेंदबाजों के पसीने

SI News Today

क्रिकेट इतिहास में आज के ही दिन यानी 18 साल पहले 26 मई को वनडे इंटरनेशनल में दूसरे विकेट के लिए 318 रन की साझेदारी हुई थी वो भी भारतीय बल्लेबाजों के बीच। जी हां, ये मैच 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के टॉन्टन में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में दूसरे विकेट के लिए सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड के बीच ये शानदार साझेदारी हुई थी। इस दोनों बल्लेबाजों ने उस दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे।

इतना ही नहीं इस बीच सौरभ गांगुली ने 158 गेंदों में 183, जबकि राहुल द्रविड ने 129 गेंदों में 145 रन जड़ दिए। भारत ने इस साझेदारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 373 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका इसके जवाब में महज 216 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रॉबिन सिंह ने इस मैच में 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे। हालांकि ये रिकॉर्ड 6 महीने बाद ही टूट भी गया था।

ये हैं वनडे की 5 सबसे बड़ी साझेदारियां …

1) क्रिस गेल-मार्लोन सैमुअल्स (372 रन) : वेस्टइडीज के इन बल्लेबाजों के बीच 24 फरवरी 2015 को अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 372 रन की साझेदारी हुई थी।

2) सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड (331 रन) : भारत के इन महान बल्लेबाजों ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 8 नवंबर 1999 को दूसरे विकेट के लिए 331 रन की साझेदारी की थी। सबसे मजेदार बात ये है कि इससे 6 महीने पहले ही द्रविड ने गांगुली के साथ मिलकर उस वक्त की सबसे बड़ी साझेदारी की थी।

3) सौरभ गांगुली-राहुल द्रविड (318 रन) : इस मैच में सौरभ गांगुली ने 183 रन की पारी खेली थी, जोकि उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ इनिंग रही। 26 मई 1999 को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए इन दोनों ने 318 रन की पार्टनरशिप की थी।

4) उपुल थरंगा- सनथ जयसूर्या (286 रन) : इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 1 जुलाई 2006 को पहले विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी हुई थी। श्रीलंका इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा था।

5) डेविड वॉर्नर- ट्रेविस हेड (284 रन) : इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बीच 26 जनवरी 2017 को 284 रन की पार्टनरशिप हुई थी। ये मैच एडिलेड में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा था।

SI News Today

Leave a Reply