Friday, March 29, 2024
featured

ड्रोन हमले से बचने के लिए फाइनल मुकाबले में बंद रहेगी स्टेडियम की छत

SI News Today

चैंपियंस लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच कार्डिफ में अगले माह के पहले सप्ताह में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेल्स के राष्ट्रीय स्टेडियम की छत बंद रहेगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट का फाइनल मैच जुवेंतस और रियल मेड्रिड के बीच तीन जून को खेला जाएगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच के लिए करीब 170,000 फुटबॉल प्रशंसक कार्डिफ पहुंच सकते हैं। यह चैंपियंस लीग टूर्नामेंट का पहला फाइनल मैच है जो बंद छत के अंदर खेला जा रहा है। वेल्स फुटबाल संघ (एफएडब्ल्यू) ने कहा कि सुरक्षा प्राथमिक उद्देश्य है। ड्रोन हमले के डर से स्टेडियम की छत को बंद करने का फैसला लिया गया है।

एफएडब्ल्यू ने कहा कि संघ ने अधिकारियों द्वारा की गई सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच के लिए स्टेडियम की छत को बंद रखने का फैसला किया है। एफएडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, “चैंपियंस लीग टूर्नामेंट का पहला फाइनल मैच होगा, जिसे स्टेडियम की बंद छत के अंदर खेला जाएगा।” संघ ने कहा कि इस फैसले के बारे में जुवेंतस और रियल क्लब को जानकारी दे दी गई है।

SI News Today

Leave a Reply