Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर सबाजार के मारे जाने के बाद घाटी में इंटरनेट सर्विसेज बैन

SI News Today

जम्मू कश्मीर के त्राल में हुए एनकाउंटर में हिजबुल कमांडर सबजार के के मारे जाने की खबर है। वह हिजबुल का शीर्ष कमांडर था। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद राज्य में इंटरनेट सर्विसेज बंद कर दी गई हैं। पिछले साल जुलाई में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सबजार को टॉप कमांडर बनाया गया था। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें सैकड़ों नागरिक मारे गए थे। प्रदर्शनकारियों के तितर-बितर करने के लिए सेना ने पेलेट गन का इस्तेमाल किया था, जिसमें कई नागरिकों की आंखों की रोशनी चली गई थी।  इसके अलावा रामपुर में भी एनकाउंटर हुआ। वहां छह आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश हुई। हालांकि, भारतीय जवानों ने उसे नाकाम कर दिया। सेना ने घुसपैठ कर रहे छह आतंकियों को भी मार गिराया है। बुहरान वाऩी को सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया था। हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को पिछले साल सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद से ही घाटी में तनाव है।

ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने एलओसी से सटे उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया था।

SI News Today

Leave a Reply