Friday, March 29, 2024
featured

रोमांचक मैच में चीन को हरा दक्षिण कोरिया ने चौथी बार जीता

SI News Today

दक्षिण कोरिया ने छह साल के सूखे को समाप्त करते हुए चीन को मात देकर चौथी बार सुदीरमन कप अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया ने चीन को 2-3 से मात देकर चौथा खिताब जीता। दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी पर चल रहा था। चार मैच खेलने के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं, लेकिन दक्षिण कोरिया ने चीन के खिलाफ अंतिम मैच जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।

दक्षिण कोरिया ने पिछली बार 2003 में सुदीरमन कप खिताब जीता था। उसने इससे पहले 1991 और 1993 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं चीन 10 बार सुदीरमन कप टूर्नामेंट जीत चुका है।

बता दें कि चीन ने सेमीफाइनल में जापान को जबकि दक्षिण कोरिया ने थाईलैंड को पराजित किया था। चीन ने कांटे के मुकाबले में जापान पर 3-2 से जीत दर्ज की लेकिन कोरिया ने थाईलैंड को बड़ी आसानी से 3-1 से हराया था। कोरियाई टीम 2003 के बाद पहली बार खिताब के करीब है। उसने अब तक तीन बार यह खिताब जीता है। चीन की टीम 12वीं बार यह खिताब जीतने में नाकाम रही है। चीन पिछले 6 बार से लगातार इसका चैंपियन बनते आ रहा था।

SI News Today

Leave a Reply