Thursday, March 28, 2024
featured

वनडे में हाशिम अमला बने सबसे तेज सात ​हजारी

SI News Today

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने सोमवार को वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही अमला ने सबसे कम वनडे पारियों में 7000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड भी कायम किया। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। हाशिम अमला ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अपनी 55 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने 161 पारियों में 7000 रनों का आंकड़ा छुआ था, जबकि अमला ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 150 पारियां खेली। अमला ने मैच में 23 रन बनाते ही कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले हाशिम अमला ने ही विराट कोहली का सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था।

हाशिम अमला के नाम सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000 और 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सबसे तेज सात हजार रन पूरे करने के मामले में अमला और विराट कोहली के बाद एबी डिविलियर्स (166), सौरव गांगुली (174) और ब्रायन लारा (183), डेसमंड हेन्स (187), जाक कैलिस (188) और सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल तथा महेंद्र सिंह धोनी (तीनों 189) का नंबर आता है। हाशिम अमला मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने IPL-10 में भी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए दो शतकीय पारियां खेलीं थी।

इस साल फरवरी में हाशिम अमला ने श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में शानदार 154 रन बनाए थे। वनडे में उनके नाम 24 शतकों के साथ 7,031 रन दर्ज हैं। हालांकि विराट कोहली ने हाशिम अमला से छह साल बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन रनों के मामले में उनसे थोड़ा आगे हैं। विराट कोहली के नाम वनडे में 27 शतक और 7755 रन दर्ज हैं। गौरतलब है कि हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी के आधार स्तंभ हैं। उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 103 टेस्ट मैचों की 175 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 49.39 की औसत के साथ 7952 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 26 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 311 रन है।

SI News Today

Leave a Reply