Saturday, April 20, 2024
featured

70 प्रतिशत हिस्सा ले सकते हैं आमिर खान

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के प्रॉफिट के 70 प्रतिशत हिस्सा ले सकते हैं। अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए सबसे बड़ा हिस्सा मांगा है। इस मामले में एक गुप्त सूत्र ने बताया- आमिर इसका करीब 70 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखेंगे और आदि को इसका बाकी हिस्सा मिलेगा। तथ्य यह है कि दंगल के 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद कुछ लोग आमिर की इस डील पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं। यदि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी दंगल जितनी कमाई करने में कामयाब रही तो आदित्य चोपड़ा को तकरीबन 300 करोड़ रुपए मिलेंगे जो कि उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म से कहीं ज्यादा होंगे।

गौरतलब है कि दंगल चीन के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म चीन में अपने चौथे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म चीन में 1 बिलियन यूआन (940 करोड़ रुपए) की कमाई के करीब पहुंच चुकी हैं। इसके बाद अपने चौथे वीकेंड में फिल्म ने 90 मिलियन यूआन (करीब 83 करोड़ रुपए) की कमाई की। सोमवार दोपहर तक फिल्म की कमाई 915 करोड़ रुपए पार कर गई है। दंगल चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गैर हॉलीवुड फिल्म बन गई है। जिस तेजी से फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है जल्द ही फिल्म 1 हजार करोड़ रुपए की बेंचमार्क पार कर जाएगी। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चीनी फिल्म दी मरमेड है जिसने करीब 2,790 करोड़ रुपए हैं। इसके बाद चीनी बॉक्स ऑफिस पर फास्ट एंड फ्यूरियस ने करीब 2,418 करोड़ रुपए है।

हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित दंगल एक वास्तविक कहानी पर बेस्ड फिल्म है। भारत में यह फिल्म 2016 में दिसंबर में रिलीज हुई थी जबकि चीन में इसे इसी साल 5 मई को रिलीज किया गया। फिल्म ने चीन में भारत से कहीं ज्यादा कमाई की है। आमिर चीन में भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकारों में शामिल हैं। चीन में फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है। इसकी आधिकारिक तौर पर पड़ोसी देश में पहली स्क्रीनिंग बीजिंग अंतर राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान हुई थी। जहां फिल्म को अद्भुत रिस्पॉन्स मिला था।

SI News Today

Leave a Reply