Friday, April 19, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

CBSE 10th Result 2017: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं क्लास के रिजल्ट

SI News Today

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करने करने के लिए सभी तैयारियां कर ली है। बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद अब 10वीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार बोर्ड आज दोपहर से पहले परीक्षाओं के नतीजे जारी कर देगा। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in और www.cbseresults.nic.in और रिजल्ट वेबसाइटों पर परीक्षा परिणाम जारी करेगा, जहां परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अगर आपने भी परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई नतीजों का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं, जो कि कुछ ही देर में खत्म हो सकता है।

कैसे देखें CBSE 10th रिजल्ट 2017-
बोर्ड परीक्षा के नतीजे उम्मीदवार कई तरह से देख सकते हैं, यह नतीजे फोन, मैसेज, ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से देखे जा सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देखने के लिए आपको वेबासइट www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर जाकर प्रक्रिया फॉलो करनी होगी, उसके बाद नतीजे देखे जा सकते हैं। वहीं एसएमएस या ई-मेल से रिजल्ट देखने के लिए आपको पहले आपका नंबर या ईमेल रजिस्टर करना होगा और उसके बाद रजिस्टर एड्रेस पर आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा। परीक्षा में करीब 10 लाख लोगों ने भाग लिया था और नतीजे आने के बाद सभी उम्मीवार वेबसाइट पर नतीजे देखने की कोशिश करेंगे, जिससे वेबसाइट पर दिक्कत आ सकती है। ऐसी स्थिति में थोड़ा इंतजार करके अपने रिजल्ट देख लें।

पिछले साल के CBSE रिजल्ट-

बोर्ड ने हाल ही में 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे और नतीजे कई जगत घोषित किए गए थे। इस बार करीब 82 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे, जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 1 प्रतिशत कम थे। 12वीं परीक्षा में नोएडा की रहने वाली रक्षा ने प्रथम स्थान हासिल किया था और दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर ने भी अच्छे नतीजों को लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था। वहीं पिछले साल के नतीजों की बात करें तो 1491293 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 168541 ने 100 सीजीपीए हासिल की थी। वहीं इसमें 96.21 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे।

एसएमएस के जरिए देखें CBSE 10th रिजल्ट-
एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए ‘CBSE 10 [रोल नंबर]’ लिखकर निम्नलिखित नंबर पर भेज दें। इसमें 52001 (एमटीएनएल), 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 55456068 (आइडिया), 54321, 51234 और 5333300 (टाटा), 54321202 (एयरटेल) और 9212357123 (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) पर मेसैज करें। नतीजे आपको भेज दिए जाएंगे।

SI News Today

Leave a Reply