Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

उत्तराखंड: तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी भगीरथी में गिरी

SI News Today

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार देर शाम 12 श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी होलगूवाड के पास भगीरथी नदी में जा गिरी। ये सभी लोग उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी गांव के बताए जा रहे हैं। ये लोग गंगा दशहरे के अवसर पर यमुनौत्री से दर्शन करके गंगोत्री गंगा स्नान करने गए थे और स्नान करने के बाद अपने गांव भटवाड़ी लौट रहे थे। वाहन में 2 बच्चे और 4 महिलाओं समेत कुल 12 लोग सवार थे। खबर लिखे जाने तक बोलेरो में सवार सभी 12 श्रद्धालुओं का कोई अता-पता नहीं लग पाया था। उत्तरकाशी बाकी पेज 17 पर के जिलाधिकारी ने बताया कि मौके पर राज्य आपदा प्रबंधन की टीम, फायर ब्रिगेड के सिपाही और सिविल पुलिस के जवान भेज दिए गए हैं, जो राहत कार्य में लगे हुए हैं। गाड़ी तीर्थयात्रियों समेत भगीरथी में डूब गई है। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ के के पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए देने का ऐलान किया है। खबर लिखे जाने तक बोलेरो में सवार सभी 12 श्रद्धालुओं का कोई अता-पता नहीं लग पाया है।

SI News Today

Leave a Reply