Friday, April 19, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

जब रिटायर दारोगा ने बोला हमला, तो पुलिस ने निकाल ली पिस्टल

SI News Today

लखनऊ.गोमतीनगर विस्तार खंड ने अवैध काम्प्लेक्स को तोड़ने गयी एल.डी.ए की टीम और पुलिस पर रिटायर्ड दरोगा एस.एन.पंडे ने हमला बोल दिया। दारोगा ने लाठी डंडे और ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस बल और एल डी ए टीम परेशान हो गया। इस हमले को काबू करने के लिए मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर को अपनी पिस्तौल निकालनी पड़ी। ये है मामला…

– विस्तार खंड सेक्टर 5 में स्थित भूखंड संख्या 5/761 और 5/762 पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए एल.डी.ए टीम पहुंची। जैसे ही जेसीबी ने निर्माण तोडना शुरू किया रिटायर्ड दारोगा एस.एन पाण्डेय और उसका बेटा छत पर चढ़ गए और एल.डी.ए टीम और पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। – इस हरकत से बौखलाई पुलिस ने किसी तरह छत पर चढ़ कर दारोगा और उसके बेटे को नीचे उतरा जिसके बाद बाप बेटे ने एल.डी.ए टीम के साथ बदतमीजी शुरू कर दी।

पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा को किया अरेस्ट
– दारोगा के समर्थन में आस पास के कुछ और लोग भी आ गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को न सिर्फ दारोगा और दारोगा के बेटे पर हाथ उठाना पड़ा बल्कि पिस्तौल भी निकलनी पड़ी। हालांकि इस पूरे प्रकरण में किसी को भी चोट नहीं आई है।

– दारोगा एस.एन. पाण्डेय और उसके बेटे को गिरफ्तार कर गोमतीनगर थाने भेज दिया गया।

SI News Today

Leave a Reply