Saturday, April 20, 2024
featuredलखनऊ

समाजवादी छात्रसभा ने CM को द‍िखाए काले झंडे

SI News Today

लखनऊ.सीएम योगी आदित्यनाथ को काले झडे दिखाए जाने के मामले में पुलिस 14 छात्र नेताओं को 7 सीएलए एक्ट के तहत कोर्ट में पेश करेगी। झंडा दिखाने वालों में समाजवादी छात्रसभा और आईसा के छात्रनेता शामिल हैं। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, छात्रों को कोर्ट में पेशी के जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, मामले में एसएसपी ने लापरवाही पर एक सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। देर रात छात्रों को छुड़ाने के लिए कई समाजवादी नेताओं ने थाने पहुंच हंगामा भी किया था।

योगी ने कहा- ये उनकी मानस‍िकता है
– हिंदवी स्वराज दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शि‍रकत करने पहुंचे थे।

– योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में बोलते हुए उन स्टूडेंट्स का भी जिक्र किया, जिन्होंने काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी।

– कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए कहा, जब मैं आ रहा था तो कुछ छात्र इसका विरोध कर रहे थे कि हिंदवी स्वराज नाम क्यों रखा गया।

– योगी ने कहा, जो इतिहास नहीं जानता वो भूगोल की रक्षा नहीं कर सकता, ये उनकी मानसिकता दि‍खा रही है।

– सीएम ने कहा, इस तरह का विरोध करना सही बात नहीं है। शैक्षिक संस्थानों में कुछ वामपंथी विचारधारा के स्टूडेंस सक्रिय हैं, जो इस तरह की हरकत कर रहे है। उन पर रोक लगाए जाने की जरूरत है।

औरंगजेब महान नहीं था
– योगी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज महान थे। औरंगजेब महान नहीं था।
– कुछ वामपंथी विचारधारा के लोग हिंदवी स्वराज्य दिवस प्रोग्राम का विरोध कर रहे है। ये ठीक बात नहीं है।

– कुछ इतिहासकारों ने हमारे देश में रहते हुए देश का जूठन खाकर हमारे देश के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है।

– शैक्षिक संस्थानों में वामपंथी विचारधारा को बढ़ने से रोकने की जरूरत है।

– मराठी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए एलयू में एक बेंच की स्थापना की जाएगी।

– वामपंथी विचारधारा के लोगों ने हमेशा ही देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश की है।

– देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।

राज्यपाल राम नाईक ने कही ये खास बातें
– छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिन्दू शासक होने के बाद भी एक भी मस्जिद को अपने शासनकाल में नुकसान नहीं पहुंचाया था।

– हिंदवी स्वराज्य दिवस समारोह का विरोध करना ठीक बात नहीं है।

– वामपंथी विचारधारा के लोगों ने देश को हमेशा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।

एलयू वीसी की फिसली जुबान
-एलयू के वीसी राजकुमार सिंह हिंदवी स्वराज्य समारोह में मंच पर बोल रहे थे, तभी उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को छत्रपति शाहू जी महाराज कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया।

– कार्यक्रम में बैठे लोगों ने वीसी की जुबान फिसलने पर आपत्ति जताई। बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और फौरन अपनी गलती को सुधारते हुए उन्होंने शाहू जी की जगह शिवाजी महाराज कहना शुरू किया।

SI News Today

Leave a Reply