Friday, April 19, 2024
featuredदेश

विधायक ने कहा- भगवान विष्णु का अवतार थीं जयललिता

SI News Today

तमिलनाडु में नेताओं को भगवान जैसा पूजने की प्रथा रही है। लेकिन इस राज्य के एक विधायक ने अब पूर्व मुख्यमंत्री और AIADMK की पूर्व सुप्रीमो जयललिता को भगवान का अवतार ही घोषित कर दिया है। AIADMK मरियप्पन कैनेडी ने ये बयान तमिलनाडु विधानसभा के पटल पर दिया है। तमिलनाडु विधानसभा में उच्च शिक्षा के लिए अनुदान पर चर्चा के दौरान विधायक ने ये बयान दिया। विधायक मरियप्पन ने इस मुद्दे पर बहस के दौरान भगवान विष्णु के दस अवतारों का नाम गिनाया और कहा कि अम्मा विष्णु की 11वीं अवतार थीं। इसके बाद इस विधायक ने जेल में बंद शशिकला को जयललिता का वास्तविक उत्तराधिकारी बताया। विधायक महोदय यहीं नहीं रुके उन्होंने शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण की प्रशंसा में गीत गाये और उन्हें पार्टी का भविष्य बताया। शशिकला जयललिता की पूर्व सहयोगी रह चुकी हैं, और इन आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार दिये जाने पर जेल में बंद हैं।

इससे पहले भी कई बार जयललिता को तमिलनाडु की राजनीति में सुपर नैचुरल पॉवर का दर्जा दिया जा चुका है। जयललिता की मौत के बाद नेताओं ने अपने फायदे के लिए उन्हें कई विशेषणों से नवाजा। जयललिता की मौत के बाद वी के शशिकला जब पहली बार पार्टी की महासचिव बनी तो उन्होंने अपने पहले भाषण में कहा था कि जयललिता की आत्मा उन्हें रोज कहती हैं कि मैने तुम्हें 1.5 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी सौंपी है।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान भी जयललिता को उनके नेताओं ने देवी के रुप में पेश किया था। जयललिता कुछ फिल्मों में भी देवी का किरदार निभा चुकी हैं। बता दें कि जयललिता की मौत के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा इस पर सूबे में जबर्दस्त वर्चस्व की लड़ाई चली। पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने शशिकला से बगावत कर उनके आदेशों को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद शशिकला कैंप ने उन्हें सीएम पद से हटाकर पलानीस्वामी को सीएम बनाया।

SI News Today

Leave a Reply