Friday, April 19, 2024
featured

Trophy 2017: फाइनल से पहले डरा पाकिस्तान

SI News Today

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कल लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भले ही भारत का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा हो, लेकिन पाकिस्तान की परफॉर्मेंस को भी कम नहीं आंका जा सकता। बांग्लादेश को हारकर भारत के हौसले बुलंद हैं। लेकिन उसके लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर मुसीबत बन सकते हैं। आमिर पीठ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह रुम्मान रईस ने ली थी। लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ मुकाबले में उतर सकते हैं। पाकिस्तान के बॉलिंग कोच अजहर महमूद ने कहा, आमिर फिट हैं , लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि वह फाइनल में खेलेंगे या नहीं। शुक्रवार को महमूद ने कहा, हमने अब तक उनके खेलने पर विचार नहीं किया है। बैन से लौटने के बाद आमिर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर वह फाइनल में खेलते हैं तो रईस या 18 साल के शादाब खान में से कप्तान सरफराज अहमद और कोच मिकी अॉर्थर किसे बाहर करेंगे, यह उनके लिए चुनौती होगी।

वहीं आमिर ने कहा, विराट कोहली बतौर कप्तान अपने पहले बड़े टूर्नामेंट को लेकर दबाव में होंगे। इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली का विकेट हमारे लिए बेहद अहम है। आमिर ने कहा, भारतीय टीम काफी हद तक कोहली पर निर्भर है। वह इस बड़े मैच से पहले दबाव में होंगे। आमिर ने यह भी कहा कि मैच में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि आमिर आज तक विराट कोहली को एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं।

SI News Today

Leave a Reply