Thursday, March 28, 2024
featured

KRK से भिड़े सुधीर चौधरी, सरकार को दे रहे थे रोहित सरदाना

SI News Today

कमाल आर खान (केआरके) और जी न्यूज के पत्रकार सुधीर चौधरी की ट्विटर पर जोरदार बहस हुई। इसकी शुरुआत केआरके के ट्वीट के बाद हुई। केआरके ने ट्वीट किया कि सरकार को रोहित सरदाना, सुधीर चौधरी और सुभाष चंद्रा को बॉर्डर पर लड़ने के लिए भेज देना चाहिए क्योंकि उन लोगों को 24 घंटे और सातों दिन पाकिस्तान से लड़ना है। इसपर सुधीर चौधरी ने लिखा कि वह बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार हैं लेकिन क्या कमाल आर खान उनके साथ वहां जाएंगे ? इसपर केआरके ने लिखा, ‘नहीं भाई जान, मैं नहीं जाऊंगा, क्योंकि, मैं जंग नहीं चाहता, मैं शांति चाहता हूं, यहां तक कि सभी भारतीय भी शांति चाहते हैं।’ इसपर सुधीर चौधरी ने लिखा कि केआरके को यह बात शहीद लोगों के परिवार को बतानी चाहिए, उन छह पुलिसवालों के परिवार को कहनी चाहिए जिनको आतंकियों ने मार दिया। फिर सुधीर ने पूछा कि क्या वह यह बात पाकिस्तान को भी कहेंगे ? इसपर केआरके का कोई जवाब नहीं आया।

इससे पहले सुधीर चौधरी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत-पाकिस्तान के मैच पर ट्वीट किया था लेकिन लोग उनपर भड़क गए थे। मैच के बाद 5 जून को सुधीर चौधरी ने लिखा था कि क्रिकेट टीम तो जीत गई लेकिन भारत हार गया। उनका यह ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया था।

भारत-पाकिस्तान के संबंधों में खटास और बॉर्डर पर आए दिन होते सीजफायर उल्लंघन और आतंकी घुसपैठ की वजह से जी न्यूज पाकिस्तान के साथ मैच के खिलाफ था। जी न्यूज ग्रुप ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह भारत-पाकिस्तान के मैच की कोई खबर नहीं दिखाएगा। जी समूह के मालिक सुभाष चंद्रा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी कि उनका कोई भी चैनल मैच से जुड़ी खबर नहीं दिखाएगा। जी न्यूज के बाकी पत्रकारों ने उसका समर्थन किया था।

SI News Today

Leave a Reply