Thursday, April 18, 2024
featuredदेश

आज हो सकता है राष्ट्रपति उम्मीदवार का एलान

SI News Today

बीजेपी संसदीय दल की बैठक पार्टी दफ्तर में शुरू हो गई है। अब से थोड़ी देर पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वहां पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि आज की संसदीय दल की बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के बाद उसका एलान किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे। हालांकि, पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर तो चर्चा होगी लेकिन उसकी घोषणा के लिए पार्टी अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वो सही समय पर इसका एलान कर सकते हैं।

बता दें कि पार्टी ने इससे पहले तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की है जो सभी दलों से राष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर चुकी है। इनमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू शामिल हैं। इस बैठक में इस समिति द्वारा सभी दलों के नेताओं से किए गए विचार-विमर्श पर भी चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नामांकन की आखिरी तारीख 28 जून है। 1 जुलाई तक नामांकन वापस लेने की तारीख है। उसके बाद 17 जुलाई को वोटिंग होगी और 20 जुलाई को नतीजे आएंगे। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए ईवीएम मशीन का इस्तेमाल नहीं होगा। इसके लिए विशेष प्रकार की पेन का इस्तेमाल होगा। चुनाव आयोग ने यह भी घोषणा की थी कि वोटिंग के लिए किसी भी पार्टी को व्हिप जारी करने का अधिकार नहीं होगा। इसका मतलब यह हुआ कि हर विधायक या सांसद अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकेगा। वे पार्टी या पार्टी समर्थित उम्मीदवार को ही वोट देने के लिए बाध्य नहीं होंगे। उम्मीदवारों के लिए भी कई जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। उम्मीदवार को 15 हजार रुपये की सिक्योरिटी जमा करानी होगी। इसके अलावा उम्मीदवार अगर किसी तरह के भ्रष्टाचार में दोषी पाया जाता है तो उसकी दावेदारी रद्द हो जाएगी।

SI News Today

Leave a Reply