Friday, March 29, 2024
featuredदेश

दुनिया में मौत का खौफ फैला रहे आईएस आंतकियों से नहीं डरी ये महिला

SI News Today

आतंकी संगठन आईएसआईसएस को इसके मजबूत गढ़ रक्का से खदेड़ने के लिए विद्रोहियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यहां अमेरिका के समर्थन वाले कुर्द और अरब विद्रोहियों ने आईएस जिहादियों के खिलाफ लड़ाई में रक्का के अल-कदिसिया जिले को अपने कब्जे में ले लिया है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक निडर कुर्दिश महिला फाइटर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला फाइटर आईएस के आतंकियों पर गोलीबारी कर रही है लेकिन तभी उसके सिर के पास से गोली गुजरते हुए दीवार पर जाकर लगती है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला फाइटर इस दौरान डरने के बजाय हंस रही है। वीडियो में गोली के निशान को दीवार को साफतौर पर देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार वीडियो रक्का शहर का है। ट्विटर पर वीडियो अपलोड करने वाले हमजा ने लिखा कि गोली सिर के पास से गुजरने के बाद भी कुर्दिश महिला फाइटर जरा भी नहीं डरी। जबकि मौत करीब होने के बाद औसत व्यक्ति जिंदगी के लिए डरेगा। लेकिन ये कुर्दिश फाइटर तब भी हंसती रही।

वीडियो को सत्यता को सही बताया है। न्यूज चैनल ने बताया कि वीडियो अपलोड करने वाला शख्स लगातार कुर्दिश लड़ाकों और सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स से जुड़े ट्वीट करता रहता है। वीडियो अपलोड करने वाले ने बताया कि महिला फाइटर पर गोली इस्लामिक आतंकियों ने चलाई थी। दूसरी तरफ एसडीएफ ने एक बयान जारी कर बताया कि तीन दिनों तक भयंकर लड़ाई के बाद आखिरकार रक्का के पश्चिमी हिस्से में स्थित कदिसिया को वापस कब्जे में ले लिया गया। एसडीएफ ने उत्तरी सीरियाई क्षेत्र से पिछले 18 महीनों तक जारी लड़ाई के बाद खदेड़ दिया।

SI News Today

Leave a Reply