Friday, March 29, 2024
featuredदेश

बल्लभगढ़ ट्रेन हत्याकांड: प्रमुख मुस्लिम संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

SI News Today

हरियाणा के बल्लभगढ़ में ट्रेन के भीतर एक युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने तथा भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या किए जाने की कुछ घटनाओं को लेकर देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि समूह आॅल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में ‘भय के माहौल’ को खत्म करने के लिए सरकार के स्तर पर ठोस उठाने की मांग की है। समूह ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं से प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लक्ष्य को भी नुकसान पहुंच रहा है।  मुशावरत के प्रमुख नावेद हामिद ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘देश में जो हो रहा है वो बहुत परेशान करने वाला और चिंतानक है। आपके अच्छे दिन के वादे पर अविश्वास और भय का साया पड़ गया है। कुछ संगठन देश में इस तरह का माहौल पैदा कर रहे हैं और इनको रोकने की जरूरत है।’’

उन्होंने कई हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘सबसे दुखद और विडंबनापूर्ण बात यह है कि इस तरह की हिंसक घटनाओं पर प्रशासन की ओर से भी उदासीनता दिखाई जा रही है। ंिहसा करने वाले संगठनों एवं व्यक्तियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।’’ हामिद ने कहा, ‘‘ आपने देश के विकास और सबका साथ, सबका विकास को लेकर जो रास्ता अपनाया है, कुछ संगठनों का एजेंडा उस के विरूद्ध है। यह देश में कारोबार और प्रगति के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने के प्रयासों में भी बाधक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम समुदाय के लिए यह खबर सुखद रही जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आईएसआईएस भारत के मुसलमानों पर असर डालने में नाकाम रहा है। बहरहाल, देश में मुस्लिम समुदाय में भरोसा सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाने की जरूरत है।’’

SI News Today

Leave a Reply