Saturday, April 20, 2024
featuredरोजगार

ग्रामीण बैंकों में इन पदों पर निकलने वाली है भर्तियां

SI News Today

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) विभिन्न PSU बैक, आरबीआई, नबार्ड, एसबीआई, जीवन बीमा निगम (LIC) और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों (GICs) के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन कराता है। IBPS के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार जुलाई में 10000 से ज्यादा पदों के लिए RRB (रीजनल रूरल बैंक) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन वायरल हुआ है, जिसमें कई परीक्षाओं की तारीख के बारे में बताया गया है। बताया जा रहा है कि IBPS जल्द ही आरआरबी के ग्रुप ए ऑफिसर (स्केल-1st, 2nd और 3rd) और ग्रुप बी- ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीटास्किंग) के लिए भर्ती आयोजित करने जा रहा है। इसमें कहा गया है कि नोटिफिकेशन 12 जुलाई को जारी किया जाएगा और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी इसी दिन शुरू हो जाएंगे जो 1 अगस्त 2017 तक चलेंगे।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, IBPS RRB ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट के 14192 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। देश के 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए अधिकारी और ग्रुप बी कार्यालय सहायक के विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकलती हैं। उम्मीदवार की अंतिम नियुक्ति IBPS के नियमों के हिसाब से की जाती है। अधिकरत मीडिया रिपोर्ट्स में इस नोटिफिकेशन को फर्जी बताया है और कहा गया है कि IBPS जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा।

इन पदों के लिए दो स्तर पर एग्जाम होते हैं। दोनों ही एग्जाम ऑनलाइन आयोजित करवाए जाते हैं। इस साल जनवरी महीने में आईबीपीएस द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक IBPS RRB VI के लिए एग्जाम सितंबर और नवंबर महीने में हो सकते हैं। ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए प्री-एग्जाम 09.09.2017, 10.09.2017, 16.09.2017, 17.09.2017, 23.09.2017 और 24.09.2017 को हो सकते हैं।

वायरल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इतने हो सकते हैं पद:
ऑफिस असिस्टेंट – 7374, ऑफिसर स्केल 1- 4865, ऑफिसर स्केल 3 – 207, ऑफिसर स्केल 2 (GBO) – 1395, ऑफिसर स्केल 2 (IT) – 83, ऑफिसर स्केल 2 (CA) – 34, ऑफिसर स्केल 2 (Law) – 21, ऑफिसर स्केल 2 (TM) – 11, ऑफिसर स्केल 2 (marketing) – 33, ऑफिसर स्केल 2 (AO) – 169. इन परीक्षाओं के लिए प्री-एग्जाम 09.09.2017, 10.09.2017, 16.09.2017, 17.09.2017, 23.09.2017 और 24.09.2017 को हो सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply