Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों के लिए अंजीर के पेड़ों को बताया अशुभ

SI News Today

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रदेश में अंजीर के पेड़ों की छंटाई के आदेश दिये हैं। योगी आदित्य नाथ का कहना है कि बहुत से कांवड़िये अंजीर के पेड़ को अशुभ मानते हैं इसलिए इनकी छंटनी जरूरी है। आपको बता दें कि अगले महीने से सावन शुरू हो रहे हैं। सावन में कांवड़िये कांवड़ लेकर भगवान शंकर को जल चढ़ाने जाते हैं। योगी आदित्यनाथ के इस फैसले को लोग अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं। योगी आदित्य नाथ ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ये फैसला भी किया गया कि किसी भी तरह से सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स की अवमानना नहीं होनी चाहिए।

योगी ने प्रशासन से ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान फूहड़ और अश्लील गाने नहीं बजने चाहिए, सिर्फ भजन ही बजाए जाएं। वहीं महिला कांवड़ियों के लिए अलग से कैंप लगाने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply