Thursday, April 18, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

LG G6 32GB और G6 प्लस की ये है कीमत

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन पेश किए थे लेकिन उनकी कीमत का खुलासा नहीं किया था। अब कंपनी ने साउथ कोरिया में इनकी कीमत का खुलासा किया है। एलजी ने जी 6 प्लस की कीमत 9,57,000 साउथ कोरियाई वोन (करीब 54,100 रुपये) रखी है। वहीं कंपनी ने LG G6 के 32GB मॉडल की कीमत 8,19,500 साउथ कोरियाई वोन (करीब 46,300 रुपये) रखी है। दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी ने साउथ कोरिया में सेल के लिए आज (30 जून) से उपलब्ध करा दिए हैं। यह पहला नॉन पिक्सल स्मार्टफोन है जिसमें गूगल असिस्टेंट फीचर प्रीलोडेड है।

LG G6 plus: एलजी जी 6 प्लस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की क्यूचडी (1440X2880 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2.35GHz गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB की रैम दी गई है। LG G6 Plus में 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 2048GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300mAH की बैटरी दी गई है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह 4G वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीएस, वाई फाई, एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

LG G6 (32GB): एलजी जी 6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की क्यूएचडी (1440X2880 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2.35GHz गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB की रैम दी गई है। LG G6 (32GB) में 32 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को 2048GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300mAH की बैटरी दी गई है। यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह 4G वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीएस, वाई फाई, एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply