Tuesday, April 16, 2024
featuredदेश

थोड़ी देर में जारी होंगे दूसरे चरण के सीट आवंटन नतीजे

SI News Today

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (टीएससीएचई), डिग्री ऑनलाइन सर्विसेज ऑफ तेलंगाना के सैकंड अलोटमेंट रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने के वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.dost.cgg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के बाद परीक्षार्थियों को 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच संबंधित कॉलेज में जाना होगा। रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना में करीब 270014 सीटें अभी भी खाली हैं, जिन पर उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा। यह सीटें पहले चरण के अलोटमेंट होने के बाद खाली है। प्रदेश में 1089 कॉलेजों में दाखिले दिए जा रहे हैं और करीब 6 विश्वविद्यालय 410047 उम्मीदवारों को दाखिला देंगे। दूसरे अलोटमेंट में लाखों उम्मीदवार एडमिशन लेंगे। पहले अलोटमेंट में 14033 सीटों पर एडमिशन दिया गया है और यह DOST के आधार पर किया गया है। इसमें अधिकतर सीटें ओस्मानिया विश्वविद्यालय में भरी गई हैं और विश्वविद्यालय की 409 कॉलेजों में 57950 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है।

कैसे देखें ‘DOST 2nd Seat Allotment Result 2017‘-
– रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.dost.cgg.gov.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर मांगी गई जानकारी भरें।
– उसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर लें।

SI News Today

Leave a Reply